हरमाड़ा हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदना, कहा— “दुःख की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है”

Monday, Nov 03, 2025-07:36 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सकों एवं अधिकारियों को प्रभावितों को त्वरित राहत और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी हैं तथा सरकार उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएगी।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News