JDA के मंथन सभागार में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (TCB) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई !
Thursday, Aug 21, 2025-07:46 PM (IST)

जयपुर, 21 अगस्त। जयपुर के यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के मंथन सभागार में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (TCB) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर चर्चा कर ठोस निर्णय लिए गए।
बैठक में जेसीटीएसएल (JCTSL) की बसों के लिए शहर में 150 नए बस शेल्टर बनाने का फैसला लिया गया। इसके लिए परिवहन विभाग, नगर निगम, जेसीटीएसएल और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से सर्वे करेंगे। इसके अलावा, जेसीटीएसएल द्वारा 300 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 45 हजार वर्गमीटर भूमि की मांग पर भी विचार किया गया।
यातायात के सुगम संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 80 फीट और उससे अधिक चौड़ी सड़कों पर आवश्यकतानुसार डिवाइडर लगाने का निर्णय लिया गया है। विशेष रूप से दुर्गापुरा पुलिया से महारानी फार्म, विजय पथ, पटेल मार्ग, स्वर्ण पथ, महेश नगर, देवी नगर, किंग्स रोड, शांति नगर और गोपालपुरा से जनपथ क्रॉसिंग जैसी प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर लगाए जाएंगे।
बैठक में यातायात अनुशासन और शहरी सौंदर्यीकरण के लिए ट्रैफिक पोल इल्यूमिनेशन का भी जिक्र किया गया। रामबाग चौराहे पर इसका सफल परीक्षण किया गया है, जहां ट्रैफिक सिग्नल के साथ पोल भी उसी रंग की लाइट से जगमगाता है, जिससे वाहन चालकों को दूर से ही सिग्नल दिखाई देता है। अब यह तकनीक एसएलकट चौराहा, ओटीएस चौराहा, बजाज नगर तिराहा और सोडाला चौराहा सहित कई अन्य स्थानों पर भी लागू की जाएगी।
इसके अलावा, यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा और ई-कार्ट के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, ताकि मुख्य मार्गों पर इनके कारण यातायात बाधित न हो। हीरापुरा बस टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसे परिवहन विभाग को जल्द ही हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, यादगार और अजमेरी गेट के बीच के मीडियन को हटाने के संबंध में भी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।