टोंक में एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 15 अगस्त पर धमाके की साजिश रच रहे लॉरेंस गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग शामिल

Tuesday, Aug 12, 2025-01:41 PM (IST)

जयपुर । पंजाब के नवांशहर में एक माह पहले शराब की दुकान पर हैंड ग्रेनेड हमले के छह आरोपियों को राजस्थान एजीटीएफ और पंजाब स्पेशल ऑपरेशन सेल ने संयुक्त कार्रवाई में टोंक ज़िले के निवाई से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। सभी आरोपी कुख्यात लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं और 15 अगस्त पर दिल्ली व ग्वालियर में धमाके की साजिश रच रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, यह गैंग सोशल मीडिया एप के जरिए मुम्बई में बाबा सिद्दीकी हत्या कांड की जिम्मेदारी लेने वाले जीशान अख्तर के संपर्क में था। कनाडा से गैंग ऑपरेट कर रहा जीशान, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी और पंजाब के कुख्यात अपराधियों से भी जुड़ा है। उसने आरोपियों को 5-5 लाख रुपये देने का वादा कर धमाकों के लिए तैयार किया था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नवांशहर ब्लास्ट में इस्तेमाल हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान से मंगवाए गए थे। अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये हथियार पंजाब तक कैसे पहुंचे। गिरफ्तार आरोपियों को पंजाब भेजा गया है और उनसे गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News