टोंक में जलभराव के बीच कलेक्टर कल्पना अग्रवाल फील्ड पर, नगर परिषद के काम का लिया जायजा
Wednesday, Jul 30, 2025-01:16 PM (IST)

टोंक में जलभराव के बीच कलेक्टर कल्पना अग्रवाल फील्ड पर, नगर परिषद के काम का लिया जायजा, नगर परिषद के काम का लिया जायजा
टोंक, 30 जुलाई, 2025 (स्थानीय समाचार सेवा): राजस्थान के टोंक शहर में पिछले चार घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने कई कॉलोनियों में गंभीर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। इन विकट हालात का जायजा लेने और जमीनी हकीकत परखने के लिए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल स्वयं सड़कों पर उतर आईं। बुधवार सुबह उन्होंने न केवल जलभराव वाले इलाकों का गहन दौरा किया, बल्कि सीधे लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियाँ सुनीं और नगर परिषद द्वारा की गई सफाई व्यवस्था की हकीकत भी परखी।
'नगर परिषद का काम देखनी आई हूं': कलेक्टर अग्रवाल
मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि इस मानसून में अब तक टोंक में लगभग 720 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कैलाशपुरी, पीली तलाई, कचहरी दरवाजा और मोदी की चौकी जैसे इलाके जलभराव से सर्वाधिक प्रभावित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, "मैं यह देखने आई हूं कि नालों की सफाई का जो काम नगर परिषद को सौंपा गया था, वह जमीन पर कितना उतरा है। इसके साथ ही, लोगों से बातचीत करके उनकी तात्कालिक समस्याओं को समझने का प्रयास कर रही हूं।"
सुरक्षा अपील और राहत कार्यों की स्थिति
कलेक्टर ने आमजन से विशेष अपील करते हुए कहा है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें लगातार अलर्ट पर हैं और राहत कार्यों में जुटी हैं। अब तक 22 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है, जबकि दुर्भाग्यवश बारिश के पानी में बहने से 7 लोगों की जान जा चुकी है।
पिकनिक स्पॉट बने 'मौत के जाल', प्रशासन ने लगाई रोक
बीसलपुर, मोतीसागर और बनास नदी के किनारे स्थित पिकनिक स्पॉट्स अब हादसों का केंद्र बनते जा रहे हैं। इन संवेदनशील स्थानों पर बढ़ते खतरों को देखते हुए प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाने और पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है। अब इन जगहों पर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीसलपुर बांध से पानी छोड़ा, बनास नदी उफान पर
जिले में लगातार बारिश के चलते बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ गया है। बांध के 3 गेट खोलकर 18,030 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बनास नदी और आसपास के सभी नाले उफान पर हैं। अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल के अनुसार, 24 जुलाई से अब तक बांध से लगभग 8 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है।
स्कूलों में 2 अगस्त तक अवकाश घोषित
जिले में भारी बारिश और आगामी दिनों के लिए जारी चेतावनी को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि, स्कूल स्टाफ को इस दौरान उपस्थित रहना होगा। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।