भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई: ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Thursday, Jul 31, 2025-04:33 PM (IST)

खैरथल,तिजारा/ जयपुर, 31 जुलाई 2025, गुरुवार।  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर ACB चौकी भिवाड़ी इकाई ने आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत पालपुर के ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को ₹7000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान निर्माण हेतु राशि प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत पालपुर में आवेदन दिया था, जो वर्ष 2023 में स्वीकृत हुआ। शिकायतकर्ता को पहले ही ₹15,000 और ₹45,000 की दो किस्तें प्राप्त हो चुकी थीं, और मकान का निर्माण भी पूरा हो गया था।

अब अंतिम तीसरी किस्त के तौर पर करीब ₹60,000 की राशि लंबित है, जिसे दिलवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता द्वारा ₹10,000 की रिश्वत मांगी गई। अधिकारी की इस रिश्वतखोरी से परेशान होकर परिवादी ने ACB में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत का सत्यापन करने के बाद श्री राजेश सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस प्रथम, ACB मुख्यालय जयपुर के सुपरविजन और श्री परमेश्वर लाल, उप अधीक्षक पुलिस, ACB इकाई भिवाड़ी के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई। आज की कार्रवाई में हिमांशु गुप्ता को ₹7000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

फिलहाल ACB द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की यह सख्त कार्रवाई यह दर्शाती है कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News