जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: होमगार्ड कम्पनी कमांडर 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Thursday, Oct 30, 2025-12:51 PM (IST)
जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान की एसआईयू इकाई द्वारा आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए होमगार्ड पुलिस लाइन, जयपुर में पदस्थ कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा को चार हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया की परिवादी, जो स्वयं एक होमगार्ड हैं, ने एक शिकायत दी थी कि आरोपी कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा उसकी ड्यूटी लगाने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के पश्चात ब्यूरो की टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई आयोजित की गई, जिसके दौरान आरोपी अधिकारी को 4,000 रुपये की रिश्वत राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जिस पर जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक अनिल क़याल के सुपरविजिन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसआईडब्ल्यू इकाई संदीप सारस्वत के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र पंचोली एवं टीम द्वारा के ट्रैप कार्यवाई जारी हैं।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।
