मुस्लिमो को लेकर आर एस एस के मोहन भागवत की बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय
Monday, Aug 25, 2025-03:53 PM (IST)

जयपुर। मुस्लिम समाज के देश के मुख्य राष्ट्रवादियों की बैठक हरियाणा भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के देश भर के संयोजक व मुख्य पदाधिकारी लगभग दो दर्जन से अधिक मुस्लिम इंटेलेक्चुअलस ने भाग लिया। इस बैठक को आरएसएस के चीफ श्रीमान मोहन जी भागवत ने संबोधित किया। संघ प्रमुख ने मुस्लिम समाज के आर्थिक और शैक्षणिक विकास पर जोर दिया उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम एक ही है और दोनों हिंदुस्तान के ही मूल रूप से रहने वाले हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में देश में हिंदू मुस्लिम जैसे धार्मिक विवाद को कम करने का लक्ष्य भी तय किया गया है । यह युद्धों व संरक्षण वादी आर्थिकी निर्णय के बदले वैश्विक माहौल में देश के सर्वांगीण विकास के लिए भी जरूरी माना जा रहा है। इस बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजस्थान की ओर से टोंक निवासी अबू बकर नकवी ने भाग लेकर गौरांवित महसूस किया और नकवी ने भी अपनी ओर से मोहन भागवत जी, कृष्ण गोपाल जी, रामलाल जी और इंद्रेश जी के सामने राष्ट्रहित की बात रखते हुए समाज की ओर देश की सकारात्मक बात रखी। देश को आर्थिक प्रगति व स्थिरता देने के लिए जरूरी है की आपसी मतभेद खत्म हो और हिंदू मुस्लिम मिलकर आगे बढ़े। मुस्लिम समाज से संवादों का यह सिलसिला संघ के करीबी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से तेज किया जाएगा । आगामी दो माह में दिल्ली में मुस्लिम सम्मेलन किए जाएंगे व जिला स्तर पर मुस्लिम बौद्धिक बैठकों का आयोजन होगा जिसमें संघ पदाधिकारी भी शामिल हो सकेंगे। बैठक में राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल शाहिद अख्तर अबू बकर नकवी सहित देश के लगभग दो दर्जन के पदाधिकारीगण ने हिस्सा लिया।