यमुना विहार योजना में 119 आवंटन सहमांग पत्र जारी
Tuesday, Jul 22, 2025-06:41 PM (IST)

जयपुर: यमुना विहार योजना में 119 आवंटन सहमांग पत्र जारी, दो दिवसीय शिविर संपन्न
जयपुर, 22 जुलाई। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की यमुना विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों को बड़ी राहत मिली है।
प्राधिकरण ने 21 और 22 जुलाई, 2025 को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में आयोजित दो दिवसीय शिविर के दौरान 119 आवंटन सहमांग पत्र जारी किए।
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि यमुना विहार आवासीय योजना की लॉटरी 02.07.2025 को निकाली गई थी।
लॉटरी में सफल रहे आवंटियों को आवंटन सहमांग पत्र जारी करने के लिए यह शिविर नागरिक सेवा केंद्र के हॉल में सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया गया था।
इन दो दिनों में, सफल आवंटियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने के बाद कुल 119 आवंटन सहमांग पत्र जारी किए गए।
जेडीए ने स्पष्ट किया कि सफल आवंटियों को अपने दस्तावेज ऑनलाइन (स्वयं या ई-मित्र के माध्यम से) अपलोड करने के बाद ही मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए शिविर में प्रस्तुत करने थे।
योजना के सभी सफल आवंटी अपने आवेदन फॉर्म में अंकित विवरण के अनुसार निर्धारित शिविर तिथि पर सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए। इस पहल से आवंटियों को काफी सुविधा मिली है।