बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता: 10 हजार का इनामी डोडा पोस्त तस्कर मंगलाराम गिरफ्तार

Saturday, Jul 12, 2025-06:53 PM (IST)

जयपुर 12 जुलाई। बाड़मेर पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े मामले में वांछित 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी मंगलाराम जाट को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस के विशेष अभियान "धरकरभर" के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य वांछित अपराधियों को पकड़ना है।  एसपी मीना ने बताया कि यह मामला पुलिस थाना सदर बाड़मेर के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण से जुड़ा है, जिसमें 25 मई, 2023 को पुलिस ने एक ट्रक से 2256 किलो 830 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया था। इस प्रकरण में मंगला राम जाट पुत्र पेमा राम निवासी तारातरा थाना चौहटन पिछले दो साल से फरार चल रहा था। जिसे थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों में चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी पर उनके कार्यालय द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।  लंबे समय से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी मीना के निर्देशानुसार जिला स्पेशल टीम और सदर पुलिस टीम ने मंगलाराम की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किए। डीएसटी प्रभारी एएसआई महिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने सूचना और तकनीकी साधनों का उपयोग कर मंगलाराम के संबंध में गहनता से जानकारी जुटाई। पता चला कि वह गुजरात में छिपकर मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान टीम को आज शनिवार को मंगलाराम के बाड़मेर शहर में आने की पुख्ता सूचना मिलने पर टीम ने विशेष निगरानी रखी और उसे पकड़ने की रणनीति बनाई। कड़ी सतर्कता बरतते हुए पुलिस टीम ने फरार अपराधी मंगला राम को राजकीय अस्पताल परिसर बाड़मेर से सफलतापूर्वक दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी में डीएसटी प्रभारी एएसआई महिपाल सिंह और कांस्टेबल हरलाल 826 की विशेष भूमिका रही।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News