उदयपुर ₹65 लाख का डोडा चूरा जब्त, दो गिरफ्तार
Monday, Jul 21, 2025-06:07 PM (IST)

उदयपुर पुलिस का तस्करों पर प्रहार: ₹65 लाख का डोडा चूरा जब्त, दो गिरफ्तार
• सायरा थाना पुलिस की कार्रवाई, इनोवा क्रिस्टा से 436 किलो से ज़्यादा डोडा चूरा बरामद
जयपुर 21 जुलाई। नशे के कारोबारियों पर उदयपुर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कस दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के सख्त निर्देशों पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत सायरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान में ₹65 लाख की अनुमानित बाजार कीमत का 436.600 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया गया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक इनोवा क्रिस्टा कार को जब्त कर दो शातिर तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी गोयल ने बताया कि यह सफलता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृत्ताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के कुशल पर्यवेक्षण में मिली है। सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि एक इनोवा वाहन में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी शक्तावत ने समय गंवाए बिना तत्काल तीन अलग-अलग टीमें गठित कर उन्हें नाकाबंदी के लिए रवाना किया।
सायरा थानाधिकारी स्वयं अपनी टीम के साथ सामल तिराहे पर मोर्चा संभाले हुए थे। कुछ ही देर में उन्हें एक संदिग्ध इनोवा कार आती दिखी। जैसे ही कार चालक ने पुलिस वाहन को देखा उसने गाड़ी को रावछ रोड की तरफ तेज़ी से भगा दिया। शक्तावत ने तुरंत पहले से रावछ रोड पर मौजूद नाकाबंदी टीम को अलर्ट किया और खुद भी पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए इनोवा कार के टायर पर टायर ब्रस्टर का प्रयोग किया और एक केम्पर वाहन को आड़े लगाकर तस्करों की गाड़ी को रोकने में सफल रहे।
वाहन के रुकते ही पुलिस ने फुर्ती से कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को मौके पर ही धर दबोचा। गाड़ी की तलाशी लेने पर 22 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 436.600 किलोग्राम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया, जिसे तस्करी में प्रयुक्त इनोवा क्रिस्टा कार सहित जब्त किया गया।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान हनुमाना राम (32) पुत्र करणा राम विश्नोई निवासी मिठड़ा खुर्द धोरीमन्ना बाड़मेर और लाडूराम (25) पुत्र तेजाराम विश्नोई निवासी लालपुरा चितलवाना जालोर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त के पूरे नेटवर्क और इसके पीछे शामिल अन्य लोगों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।
इस बड़ी सफलता के पीछे सायरा थाना पुलिस की पूरी टीम का अथक परिश्रम और तालमेल रहा। इस ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार लोकेंद्र सिंह और पुष्पराज सिंह की विशेष भूमिका रही।