WhatsApp ने भारत में बैन किए 98 लाख से ज्यादा अकाउंट

Sunday, Aug 03, 2025-12:10 PM (IST)

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने जून 2025 के दौरान भारत में 98 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन कर दिए हैं। कंपनी की India Monthly Report के ताजा आंकड़ों के अनुसार, यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म पर दुर्व्यवहार, गलत सूचना और हानिकारक गतिविधियों को रोकने के लिए की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 19.79 लाख अकाउंट्स को यूजर्स की कोई शिकायत मिलने से पहले ही सक्रिय रूप से ब्लॉक कर दिया गया। इसके अलावा, इस अवधि में WhatsApp को भारत से 23,596 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 1001 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई।

तीन चरणों में होती है कार्रवाई
कंपनी ने बताया कि दुरुपयोग का पता लगाने वाला सिस्टम तीन चरणों में काम करता है-

अकाउंट रजिस्ट्रेशन के दौरान

मैसेजिंग के दौरान

यूजर रिपोर्ट और ब्लॉक जैसे नकारात्मक फीडबैक मिलने पर

अधिकतर शिकायतें बैन अपील से जुड़ी थीं। जून में ऐसे 16,069 मामले सामने आए, जिनमें से 756 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई हुई।

यूजर सेफ्टी पर फोकस
WhatsApp ने बयान में कहा - “हमारा मुख्य फोकस रोकथाम पर है, क्योंकि हानिकारक गतिविधियों को होने से पहले रोकना, बाद में पहचानने से ज्यादा प्रभावी है।”

कंपनी ने यह भी बताया कि वह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, सेफ्टी टूल्स और डेडिकेटेड टीम के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा और इलेक्शन इंटीग्रिटी की रक्षा के लिए काम कर रही है। हाल ही में WhatsApp ने दो नए टूल -‘स्टेटस एड’ और ‘प्रमोटेड चैनल’ भी लॉन्च किए हैं।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News