मारवाड़ अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, जोधपुर को डिज़ाइनस्केप पुरस्कार 2025 से नवाजा गया

Monday, Sep 08, 2025-07:18 PM (IST)

नई दिल्ली/जयपुर: जोधपुर स्थित मारवाड़ अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (एमआईसी) को इस वर्ष डिज़ाइनस्केप पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वास्तुकार प्रमोद जैन और उनके फर्म प्रमोद जैन एंड एसोसिएट्स को 11 सितंबर 2025 को मुंबई के सहारा स्टार होटल में द इकोनॉमिक टाइम्स राष्ट्रीय मीडिया समूह द्वारा आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

राष्ट्रीय निर्णायक मंडल ने एमआईसी की प्रशंसा एक समकालीन वास्तुशिल्प चमत्कार के रूप में की है, जो जोधपुर की सांस्कृतिक विरासत से गहराई से जुड़ा है। इस केंद्र का निर्माण सूरसागर बलुआ पत्थर और पारंपरिक निर्माण तकनीकों से किया गया है, जिसमें आधुनिक तकनीक, नवाचार और कार्यक्षमता को क्षेत्रीय शैली के साथ कुशलतापूर्वक जोड़ा गया है।

एमआईसी में राजस्थान का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम है, जिसमें 1,350 लोगों के बैठने की सुविधा है। इसके प्रतिष्ठित अग्रभाग में भव्य प्रवेश द्वार, स्तरित छतें, पत्थर के स्तंभ, जालियाँ, कोष्ठक, दासा और छज्जा जैसी पारंपरिक सजावटें शामिल हैं। इसकी विशालता, भव्यता और सांस्कृतिक प्रतीक इसे जोधपुर का एक अनूठा स्थल बनाते हैं। यह केंद्र 25 सितंबर 2023 को उद्घाटन के बाद से विभिन्न सांस्कृतिक और कॉर्पोरेट कार्यक्रमों का प्रमुख स्थल बन चुका है।

मारवाड़ अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (एमआईसी), जोधपुर
एमआईसी एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक और सम्मेलन परिसर है, जिसे नृत्य, संगीत, चित्रकला, फोटोग्राफी, हस्तशिल्प और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह केंद्र जोधपुर की सांस्कृतिक, व्यावसायिक और पर्यटन आवश्यकताओं को पूरी तरह पूरा करता है।


 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News