भीलवाड़ा पुलिस की सख्ती: गैंगस्टर और माफिया संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गायकों पर कार्रवाई

Wednesday, Oct 01, 2025-04:16 PM (IST)

भीलवाडा । भीलवाड़ा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले आधा दर्जन गायक कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन कलाकारों के गीतों में अपराध, गैंग कल्चर और माफियाओं को महिमा मंडित किया जा रहा था, जो युवाओं को गलत दिशा में आकर्षित कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें समझाकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करवाए गए है।

यह थे गीतों के बोल जैसे:- "यार तेरा बदमाशी का खलनायक है..." "गाडी में म्हारे संत महात्मा नहीं, सब चम्बल के डाकू...", "बदमाशी का सिक्का, 2 नंबर काला धंधा...", "मैं बदमाशी का बादशाह...". "गली में थारे धुवों धुवों कर दूला..." बजरी माफिया वाला भाई...", आदि समाज में गलत संदेश प्रसारित कर रहे थे। ऐसे गीत युवाओं को अपराधियों को आदर्श मानने और अपराध की ओर आकर्षित करने का कार्य कर रहे है।

इन पर हुई कार्यवाही

1. राजू रावल पिता मोहन लाल नि. अर्जुनपुरा थाना आसींद ।

2. सोनू गुर्जर पिता गिरधारी लाल नि. कानपुरा थाना आसींद ।

3. समदु गुर्जर पिता हीरालाल नि. लादवास थाना आसींद ।

4. मुकेश गुर्जर पिता सुवालाल गुर्जर नि. कानपुरा थाना आसींद ।

5. राजू लाल गाडरी पिता धुकल गाडरी नि. बन का खेडा थाना बडलियास ।

6. लादू गुर्जर पिता कानाराम गुर्जर नि. गोपालपुरा थाना आसींद, जिला भीलवाडा ।

इन सभी निरुद्ध किये आरोपियों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे गाने गाये और नही बनाएंगे ।

पुलिस की अपील

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे गीतों और सामग्री का प्रचार-प्रसार न करें और समाज में गलत प्रवृत्तियों को रोकने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे गीत गाने, प्रचारित करने या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बतादे कि हरियाणा में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है, जहां गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गायकों पर सख्ती बरती जा रही है। एसटीएफ ने ऐसे गायकों को चेतावनी दी है और इंटरनेट से विवादित गानों को हटाया जा रहा है।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News