भीलवाड़ा में ''रन फॉर यूनिटी'' में उमड़ा देशभक्ति का जोश, पुलिस और जनता ने दोहराई एकता की शपथ
Friday, Oct 31, 2025-06:31 PM (IST)
भीलवाड़ा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस द्वारा 'रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति अपनी गहन प्रतिबद्धता को दोहराया। सभी ने मिलकर एकता बनाए रखने की शपथ ली। कलेक्टर और 57 ने दिखाई हरी झंडी जिला कलेक्टर जसमीत संधू, एसपी धर्मेंद्र सिंह और विधायक अशोक कोठारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। यह दौड़ पुलिस लाइन ओवरब्रिज अजमेर चौराहा गायत्री आश्रम सीताराम की बावड़ी सूचना केंद्र बालाजी मार्केट पुलिस कंट्रोल रूम रास्ता से होती हुई सम्पन्न हुई। फिनिशिंग प्वाइंट पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
पटेल के जीवन पर लगी प्रदर्शनी
कंट्रोल रूम के बाहर सरदार पटेल के जीवन को दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। इससे पहले पुलिस लाइन ग्राउंड में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
पौधारोपण और सम्मान समारोह भी हुआ
आयोजन के दौरान अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिला कलेक्टर जसमीत संधू ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
