भीलवाड़ा: बैरवा दिवस सम्मान समारोह में शरीक हुए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा

Monday, Dec 29, 2025-12:30 PM (IST)

भीलवाड़ा। राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा रविवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैरवा दिवस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 151 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।

 

डिप्टी सीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने कहा कि अंबेडकर का सपना सामाजिक रूप से समान एवं न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करना था। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के विचारों को अपनाकर ही समाज को प्रगति की राह पर ले जाया जा सकता है।

 

इस कार्यक्रम में नवनियुक्त कर्मचारियों का स्वागत किया गया। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह का संचालन आशा बैरवा ने किया। इस अवसर पर शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा एवं नगर निगम महापौर राकेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

डॉ. बैरवा ने अरावली खनन पर बोलते हुए कहा कि हमारे केंद्रीय मंत्री हमारे मुख्यमंत्री ने पहले ही बता चुके हैं कि अरावली हम सब लोग संरक्षित रक्षा करेंगे। अरावली पर कहीं कोई आंच भी नहीं आने देंगे। अरावली हमारी पहले से संरक्षित है पहले से आरक्षित है। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 151 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही नवनियुक्त कर्मचारियों का स्वागत किया गया एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई दी गई। 


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News