भीलवाड़ा करेड़ा मार्ग पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलटी, दो दर्जन से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर
Monday, Dec 15, 2025-01:30 PM (IST)
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा करेड़ा मार्ग पर सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार के चलते बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 3 गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से रेफर किया गया। हादसे के समय बस में करीब 50 से 55 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के प्रयास में बस सड़क के मोड़ पर अचानक बेकाबू हो गई और पलट गई।
दो दर्जन से अधिक यात्री घायल
पलटते ही बस में चीख पुकार मच गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भगवानपुरा ओर मांडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें 108 एम्बुलेंस से उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया।
ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी ने मिलकर बस को हाथों से उठाकर नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भिजवाया।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा
सूचना मिलने पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगवाकर पलटी हुई बस को सीधा करवाया और यातायात बहाल किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुर्ड है।
