भीलवाड़ा में भारी बारिश के बाद मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ा, चिकित्सा विभाग अलर्ट पर
Thursday, Jul 31, 2025-03:22 PM (IST)

भीलवाड़ा । जिले में अत्यधिक बारिश के बाद जलभराव से अब मौसमी बीमारियां बढ़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। वहीं सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने आमजन से अपील कि हे की अपने आपसपास कहीं भी जलभराव नहीं होने दे और बीमार होने पर जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना उपचार करवायें।
डॉ. गोस्वामी ने कहा कि इस बार जिले में अत्यधिक बारिश हुई और जगह-जगह जलभराव हो गया है। जिसके कारण मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी है। इससे बचाव के लिए आमजन अपने आसपास भरे पानी को खाली कर दे और घरों में भी रखे हुए बर्तन, कूलर और टायर या अन्य सामानों से पानी को खाली करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें। जिससे की जलभराव नहीं हो। अभी जिले में मौसमी बीमारियों का प्रभाव कम है लेकिन आगामी महीनों में इसके बढ़ने की संभावना है। इस मौसम में सबसे ज्यादा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलती है। यदी किसी को ठंड लगकर बुखार आ रही है तो उसको जल्द से जल्द अपने नजदीक के अस्पताल में जाकर चेकअप करवाना चाहिए। गोस्वामी ने यह भी कहा कि हमने मौसमी बीमारियों को लेकर सभी अस्पतालों में जरूरी दवाएं उपलब्ध करवा दी है। जिससे की समय पर मरीजों को उपचार मिल सकें।