भीलवाड़ा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कच्ची शराब की अवैध भट्टियां की ध्वस्त

Saturday, Nov 15, 2025-02:15 PM (IST)

भीलवाड़ा। जिले में अवैध शराब के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को मंगरोप थाना क्षेत्र के चोलियों का खेड़ा गांव में आबकारी विभाग ने बड़ी एवं प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई तथा मंगरोप थाना के सीआई मुकेश वैष्णव के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव के एक खेत में बने कुएं और नाड़ी के समीप संचालित हो रही अवैध भट्टियों पर छापेमारी की।

 

टीम की अचानक दबिश से वहां अवैध हथकड़ शराब बना रहे आरोपी घबराकर मौके से फरार हो गए। टीम ने बिना किसी देरी के भट्टियों को तोड़कर नष्ट कर दिया। मौके से 110 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई, साथ ही करीब 2400 लीटर वॉश को वहीं नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा चार लोहे के डेक, लगभग 25 ड्रम तथा शराब निर्माण से जुड़ी अन्य सामग्री भी जब्त की गई। कुछ सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया।

 

प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध हथकड़ शराब की शिकायतें प्राप्त होने के बाद विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

सीआई मुकेश वैष्णव ने कहा कि अवैध शराब न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा भी पैदा करती है। इसलिए ऐसे माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

 

स्थानीय ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की इस तत्पर कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अवैध शराब के कारण क्षेत्र में लंबे समय से सामाजिक समस्याएँ बढ़ रही थीं। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है और शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

 

टीम में यह थे मौजूद
प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई, सीआई मुकेश वैष्णव, कांस्टेबल भवानी सिंह, महेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, रतन सिंह, भागुराम, दीपक, महिला कांस्टेबल पूजा, बरकत आदि।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News