सोना-चांदी के बढ़ते भाव बने सर्राफा व्यापारियों की मुसीबत, भीलवाड़ा में बाजार बंद कर जताया विरोध

Thursday, Jan 29, 2026-01:43 PM (IST)

भीलवाड़ा। सोना—चांदी के बढ़ते दामों के बीच भीलवाड़ा में नया विवाद शुरू हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि कुछ दिनों पहले ग्राहकों की ओर से बेचे सोना—चांदी के गहनों को दोबारा नई रेट पर रुपए देने की बात कर रहे हैं। इनमें कई महिला ग्राहक ऐसी भी हैं, जो लगातार धमकियां भी दे रही हैं। 

 

इसी से परेशान होकर बुधवार को शहर के सर्राफा व्यापारियों ने दो घंटे सर्राफा बाजार बंद रखा। इसके बाद बाजार से जुलूस के रूम में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर एसपी से मिल कर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही साफ चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई और ऐसा दोबारा होता है तो व्यापारी अपने स्तर पर उनका इलाज करेगा। 

 

कुछ महिलाएं कर रही माहौल खराब 
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया की सोने चांदी के भाव में पिछले एक दो महीने से है अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है। बाजार में स्वर्णकार समाज और अन्य व्यापारी सोना—चांदी का व्यापार करते हैं, उनके मिलने वाले और जो पहचान के पुराने ग्राहक हैं वो अपने सोन—चांदी के जो पुराने आइटम थे वो बेचने आ रहे हैं।

 

उनका भाव बाजार भाव से उनको पैसा भी दिया जा रहा है लेकिन कुछ लोग इस प्रकार से साजिश करके गैंग बनाकर जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल है वो 15-20 दिन पहले बेचे हुए सोना—चांदी को दोबारा व्यापारियों की दुकान पर लेने के लिए आ रहे हैं।

 

व्यापारियों पर महिला होने का फायदा उठाते हुए झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी दी जा रही है और वे बेचा हुआ सोना—चांदी दोबारा मांग रहे हैं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जब इन्हें मना किया तो हमें बेइज्जत करने की धमकियां भी दी गई।

 

कार्रवाई नहीं हुई तो माहौल बिगाड़ने वालों का इलाज यहीं करेंगे 
अध्यक्ष सोनी ने बताया कि ऐसे में व्यापारियों ने यह निर्णय किया है कि यदि इस प्रकार की कोई घटना दोबारा समाज के किसी व्यापारी के साथ में या किसी भी सोना—चांदी के व्यापारी के साथ हुई तो उसका इलाज यहीं पर करेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर बुधवार को कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की। उन्हें बताया कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, अगर फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ तो समाज अपना निर्णय खुद करेगा। 

इस दौरान बड़ी संख्या में सर्राफा व्यवसाई सराफा बाजार में इकट्ठे हुए, अपने दुकान बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News