भीलवाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया ध्वजारोहण
Monday, Jan 26, 2026-03:17 PM (IST)
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय पर्व 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाईन मैदान में गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। निर्धारित समय अनुसार सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और आमजन उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके पश्चात राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया गया। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला और पुलिस लाईन मैदान भारत माता के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। खास बात यह रही कि इस वर्ष सम्मान सूची में किसी भी सरकारी कर्मचारी या एनजीओ को शामिल नहीं किया गया। यह पहली बार हुआ है जब जिला स्तरीय समारोह में केवल बच्चों को ही सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की एक और विशेष पहल यह रही कि सम्मानित बच्चों को मुख्य अतिथियों के साथ मंच पर बैठने का अवसर दिया गया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार हुआ। आयोजन समिति द्वारा इस पहल की सराहना की जा रही है।
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि संविधान केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। यह दिन हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। संविधान हमें अनुशासन, समानता और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने गौरवशाली इतिहास को याद करते हैं, तो स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की पुकार हमें राष्ट्र निर्माण के लिए आगे बढ़ने का संदेश देती है।
डिप्टी सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर देश की प्रगति में योगदान दें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे समारोह के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
