भीलवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन

Monday, Sep 01, 2025-03:05 PM (IST)

भीलवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन
भीलवाड़ा । महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन इस बार 3 दिनों तक विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। इस संबंध में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू द्वारा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे। 29 अगस्त को खेलो इंडिया केंद्र लव कुश व्यायामशाला, जवाहर नगर पर मेजर ध्यानचंद को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल के सानिध्य में सभी खिलाड़ियों ने माल्यार्पण कर याद किया एवं कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। उपस्थित सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं प्रशिक्षकों ने फिट इंडिया की शपथ ली। जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण अन्य प्रतियोगिताओं को इस दिन स्थगित कर दिया गया। 30 अगस्त को अलग-अलग खेल मैदानों पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम से टीमें बनाकर हॉकी, फुटबॉल, तैराकी, खो खो, नेटबॉल, हैंडबॉल, जूडो, टेबल टेनिस, कबड्डी, जिमनास्टिक, क्रिकेट, कुश्ती, बास्केटबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया। महाविद्यालयों में खेलों पर वाद विवाद प्रतियोगिताएं एवं फिटनेस वार्ताएं आयोजित की गई। मुख्य कार्यक्रम केसरी नंदन व्यायाम शाला, टंकी के बालाजी पर आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल एवं अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद के हॉकी में किए गए महान कार्यों को माल्यार्पण कर याद किया गया। रोशन देवपुरा एवं मायाकांत शर्मा द्वारा मेजर ध्यानचंद पर विशेष व्याख्यान दिया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों,खेल प्रेमीयों एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया।
31 अगस्त को संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन प्रातः 7:30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय से भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली जिला कलक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर मजदूर संघ सेवालय, रेलवे स्टेशन, गोलप्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा, भीमगंज थाना, माणिक्य नगर, श्री गेस्ट हाउस, रोडवेज बस स्टैंड, वाल्मीकि सर्कल होते हुए पुन: जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंची। इस साइकिल रैली में मॉर्निंग साइकिल क्लब, विभिन्न संस्थाएं, विद्यालयों के विद्यार्थी, खिलाड़ी एवं आम नागरिकों ने भाग लिया।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News