भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 तस्कर किए गिरफ्तार
Sunday, Aug 17, 2025-04:06 PM (IST)

भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 तस्कर किए गिरफ्तार
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना कोटडी ने जिला स्पेशल टीम की सूचना पर
स्पेशल टीम द्वारा लगातार पीछा करने व आगे नाकाबंदी की आंशका पर कार को युटर्न लेकर पुनः कोटडी की तरफ घुमा ली जिस पर जिला स्पेशल टीम व थानाधिकारी द्वारा ग्राम देवरिया व कोटडी के मध्य नंदराय रोड पर उक्त कार को घेराबंदी कर रोका गया व कार की तलाशी में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा 110 किलोग्राम बरामद किया गया व तस्करी करते हुये तस्कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। विनोद कुमार प्रजापत 29 पिता गोपाल प्रजापत,निवासी गोठियाणा पुलिस थाना बोराडा जिला अजमेर धन्ना लाल 23 पिता रतन लाल जाट निवासी सान्दोलिया पुलिस थाना अराई अजमेर से 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद किया जो सियाज में RJ 36 CA 8133 तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया।
यह थी पुलिस टीम
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में महावीर प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना कोटडी जिला,राजपाल सिंह, अशोक कुमार हैड कानि जिला स्पेशल टीम शामिल थे।
गोपाल कुमार, अर्जुन राम, राकेश कुमार, मोती राग, मनीष कुमार, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार, कन्हैयालाल, शंकर, कमल, पिन्टू कुमार शामिल थे । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने जिला स्पेशल टीम की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया और अवैध मादक पदार्थ बरामद किया ।