भीलवाड़ा: 5 हजार के इनामी शातिर अपराधी नरेश रेगर की गिरफ्तारी, 15 थानों में दर्ज हैं मामले
Friday, Oct 31, 2025-06:27 PM (IST)
भीलवाड़ा | डीएसटी और बनेड़ा थाना पुलिस ने चोरी, नकबजनी और विद्युत अधिनियम में वांटेड एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
2 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा भीलवाड़ा जिले में लगातार इनामी अपराधियों की घर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इसी के तहत बनेड़ा थाने में दर्ज एक मामले में 2 साल से फरार चल रहे चोरी, नकबजनी और विद्युत अधिनियम में वांटेड अभियुक्त नरेश (35) पिता रामेश्वर लाल रेगर निवासी दरीबा पुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चोरी धोखाधड़ी के मामलों में शामिल
अभियुक्त चोरी धोखाधड़ी के कई मामलों में वांटेड था। गिरफ्तारी से बचने के लिए ये बार बार जगह बदलकर फरारी काट रहा था। इसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है और कई थानों में स्थार्ई वारंटी है। बनेड़ा थाना पुलिस ने डीएसटी की मदद से इसे गिरफ्तार किया है।
इन थानों में मामले दर्ज
इसके खिलाफ उदयपुर, भीलवाड़ा के सदर प्रताप नगर, बनेड़ा, उदयपुर के डबोक, कुकड़ेश्वर नीमच, वललभनगर उदयपुर, चित्तौड़गढ़, नीमच एमपी, भोपाल सागर चित्तौड़गढ़, शंभूपुरा चित्तौड़गढ़, भैंसरोडगढ़ चित्तौड़गढ़, वल्लभनगर उदयपुर, खेरोदा उदयपुर आदि थानों में करीब 15 मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी को पकड़ने गई टीम में बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद, ASI गजेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रताप राम, कॉन्स्टेबल रविंद्र, ऋषिकेश और अमित सिंह शामिल रहे।
