भीलवाड़ा : डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया जलाभिषेक, नगर निगम बेड़े में शामिल नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Sunday, Jul 27, 2025-03:28 PM (IST)

भीलवाड़ा । नगर निगम भीलवाड़ा की ओर से पवित्र श्रावण मास के अवसर पर सहस्त्रधारा अभिषेक पहली बार आयोजित किए जा रहे  70 वार्डों चल रहे अभिषेक कार्यक्रम में आज आजाद नगर एफ सेक्टर नर्बदेश्वर महादेव मंदिर अभिषेक में डिप्टी सीएम और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा शामिल हुए। उन्होंने वहां अभिषेक में किया । डिप्टी सीएम बैरवा एक दिन के प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे। आज वे भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत डिप्टी सीएम के मंदिर पहुंचने पर नगर निगम महापौर राकेश पाठक सहित पार्षदों ने बैरवा का स्वागत किया। यहां डिप्टी सीएम ने जलाभिषेक कर प्रदेश में सुख समृद्धि को कामना की। 

यह वाहन मिले नगर निगम को। 
इसके बाद नगर निगम परिसर में नए वाहन मिले जिसमे 8 डंपर और 3 जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शहर को ग्रीन ओर क्लीन बनाने में ये गाड़ियां निश्चित रूप उपयोगी साबित होगी। निगम में इस बेडे के शामिल होने से शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार होगा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी,नगर निगम उप महापौर रामनाथ योगी , आयुक्त हेमाराम चौधरी,निगम के पार्षद सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे । 

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News