निवाई में बाबा की खजाना भविष्यवाणी निकली फर्जी, नकली सोने से ठगी का बड़ा खुलासा!
Tuesday, Jan 06, 2026-03:52 PM (IST)
राजस्थान के टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में खजाने की अफवाह से मची सनसनी पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। देवरी गांव में बाबा और तंत्र-मंत्र के जरिए जमीन से सोना निकलने के दावे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। ग्रामीणों के बीच पूजा-पाठ और खुदाई शुरू हुई, जिसके बाद मामला तेजी से फैल गया और तीन दिनों तक पूरे टोंक जिले में चर्चाओं का दौर चलता रहा।
हालांकि, DST और निवाई पुलिस की गहन जांच में यह साफ हो गया कि, खजाना असल में ठगी का एक सुनियोजित खेल था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नकली सोने की ईंटों और बिस्किट को असली बताकर लोगों को झांसा देते थे। आरोपियों के पास से नकली सोना भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बाबा और तंत्र विद्या का सहारा लेकर लोगों में अंधविश्वास फैलाते थे और जमीन में सोना होने का दावा कर ठगी को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य इलाकों में भी इसी तरह की वारदात करना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस उनसे आगे की कड़ियों और अन्य पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
निवाई का यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि अंधविश्वास और लालच कैसे लोगों को ठगी का शिकार बना देता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह, बाबा या तंत्र-मंत्र के दावों पर भरोसा न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।
