टोंक में खुदाई में निकली देग, कड़ी सुरक्षा में ट्रेजरी में रखी गई

Sunday, Jan 04, 2026-11:54 AM (IST)

जयपुर। टोंक में निवाई तहसील की ग्राम पंचायत सींदड़ा के देवरी गांव में शनिवार शाम उस समय सनसनी मच गई, जब खेतों के समीप स्थित चरागाह भूमि से एक देग मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही निवाई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

 

खबर है कि शनिवार शाम करीब 4 बजे कुछ ग्रामीणों ने खेतों के पास चरागाह भूमि में ताजा गुलाब की पत्तियां, एक जोड़ी चप्पल और अगरबत्तियां पड़ी देखीं। यह नजारा देखकर ग्रामीणों ने तुरंत गांव में सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सरपंच रामसहाय मीणा को बुलाया। सरपंच ने पुलिस और प्रशासन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

 

घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने आशंका जताई कि उस स्थान पर कोई लाश दबी हो सकती है। इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी मशीन मंगाकर खुदाई करवाई तो जमीन से एक देग निकली। देग मिलने के बाद ग्रामीणों में खजाना मिलने की चर्चाएं शुरू हो गईं और देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

 

खजाना मिलने की अफवाह फैलने पर थानाधिकारी घासीराम, तहसीलदार नरेश गुर्जर, भू-अभिलेख अधिकारी और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए घड़े यानि देग को अपने कब्जे में लिया और निवाई थाने भेज दिया। इस मामले की सूचना उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा को भी दी गई।

 

इसको लेकर तहसीलदार नरेश गुर्जर ने बताया कि देग मिलने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर को सूचना दी तो उन्होंने देग को जिले के ट्रेजरी में सुरक्षित रखवाने के निर्देश दिए। इसके बाद ट्रेजरी के बाहर दो गार्ड लगा दिए। तहसीलदार ने बताया कि इस देग को पुरातत्व विभाग की टीम के आने के बाद ही खुलवाया जाएगा।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News