टोंक में रहस्यमय घड़े से हड़कंप: चारागाह भूमि से निकला 100–150 किलो वजनी घड़ा, सोने जैसी धातु के टुकड़े मिले!
Sunday, Jan 04, 2026-04:20 PM (IST)
राजस्थान के टोंक जिले में शनिवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव में चारागाह भूमि से एक भारी भरकम रहस्यमय घड़ा निकलने की खबर फैल गई। देखते ही देखते यह सूचना गांव और आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दरअसल ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर गुलाब के फूल, अगरबत्ती और पूजा-पाठ से जुड़ा सामान बिखरा हुआ देखा। इस दृश्य को देखकर पहले आशंका जताई गई कि कहीं जमीन में कोई शव तो नहीं दबा है। इसी शक के आधार पर तत्काल राजस्थान पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही निवाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सच्चाई जानने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू करवाई गई।
करीब आधे घंटे की खुदाई के बाद जमीन के भीतर से एक रहस्यमय घड़ा निकला। बताया जा रहा है कि यह घड़ा करीब 2 फीट ऊंचा, डेढ़ फीट चौड़ा और लगभग 100 से 150 किलो वजनी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घड़े के भीतर सोने जैसी धातु के टुकड़े दिखाई दिए। जैसे ही घड़ा बाहर आया, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और भीड़ में से कुछ लोग उसमें रखा सामान लूटकर भागने लगे।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला। पुलिस ने लूटे गए सामान को वापस इकट्ठा कराया और पूरे इलाके को नियंत्रण में लिया। इसके बाद घड़े को विधिवत सील कर निवाई ट्रेज़री में सुरक्षित रखवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है।
निवाई तहसीलदार नरेश गुर्जर ने बताया कि घड़े को पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ही खोला जाएगा। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि खुदाई किसने और क्यों करवाई, पूजा-पाठ का सामान किस उद्देश्य से रखा गया था और क्या यह मामला गड़े धन से जुड़ा है या फिर किसी पुरातात्विक धरोहर का।
इस रहस्यमय घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं और लोग बेसब्री से जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
