समरावता गांव में हुई हिंसा को लेकर किरोड़ी ने जताया इस बात का शक
Monday, Nov 18, 2024-01:19 PM (IST)
टोंक | टोंक के समरावता गांव में हिंसा के बाद ग्रामीणों में आक्रोश हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उनका दर्द भी सामने आ चुका है. इस मामले में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने संदेह जाहिर किया है. इसका एक वीडियो दौसा प्रत्याशी और उनके भाई जगमोहन मीणा ने शेयर किया, जो काफी वायरल है. वीडियो में किरोड़ी मीणा यह कह रहे हैं कि समरावता गांव में जो कुछ भी हुआ, वह सब शक के दायरे में है, इस घटना की न्यायिक जांच जरूरी है.
उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वो समझ से बाहर है. पहले थप्पड़ मार देना, फिर 8 घंटे बाद गांव में घुसना उसके बाद सरेंडर करना, यह शक तो पैदा करता है. यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता ने ऐसा बयान दिया हो. इससे पहले भी वह नरेश मीणा के थप्पड़कांड से नाराज नजर आए थे. जब वह घटना के बाद गांव पहुंचे थे तो कहा था कि मैं जन आंदोलन के लिए लड़ा हूं, एड़ी से चोटी तक खूब चोटें भी आई हैं. मैं हमेशा परमार्थ के लिए लड़ा हूं. इससे पहले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ग्रामीणों को निर्दोष बता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ग्रामीण 100% निर्दोष हैं, उनके साथ गलत हुआ है. जो व्यक्ति खुद गाड़ी लेकर आएगा, वह खुद तो अपने गाड़ी को आग लगाएगा नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए. पुलिस की गाड़ी किसने जलाई, यह भी जांच का विषय है.