रणथंभौर में मंदिर मार्ग पर दिखा बाघिन रिद्धि का शावक, पर्यटक और श्रद्धालु हुए रोमांचित!

Tuesday, Jan 06, 2026-10:56 AM (IST)

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभोर नेशनल पार्क में एक बार फिर वन्यजीव प्रेमियों और श्रद्धालुओं को रोमांचित करने वाला नज़ारा देखने को मिला। सोमवार दोपहर रणथंभोर फोर्ट के पास त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन रिद्धि का मेल शावक दिखाई दिया। शावक करीब 10 मिनट तक सड़क और जंगल की सुरक्षा दीवार के पास चहलकदमी करता रहा, जिससे वहां मौजूद पर्यटक और दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु खासे उत्साहित नजर आए।

फोर्ट पार्किंग के पास दिखा शावक

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 2 बजे शावक रणथंभोर फोर्ट की पार्किंग के पास नजर आया। बताया जा रहा है कि शावक नाल चढ़ाई की दिशा से आया था और कुछ देर रुकने के बाद जोन नंबर–3 की ओर जंगल में चला गया। इस दौरान सफारी पर जा रहे पर्यटकों और गणेश मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने इस पूरे दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया।

कुछ देर के लिए यातायात रहा प्रभावित

बाघ शावक की मौजूदगी के चलते मंदिर मार्ग पर करीब 15 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। एहतियात के तौर पर वाहन चालकों को कुछ देर रोका गया, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। शावक के जंगल की ओर लौटने के बाद यातायात सामान्य हो सका।

वन विभाग अलर्ट, सतर्कता की अपील

लगातार सामने आ रहे शावक के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस क्षेत्र में सतर्कता बरतें, अनावश्यक रुकें नहीं और वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

पहले भी दिख चुके हैं रिद्धि और उसके शावक

गौरतलब है कि पिछले महीने भी बाघिन रिद्धि अपने शावकों के साथ फोर्ट गेट और पार्किंग क्षेत्र में नजर आ चुकी है। शाम के समय शावक का अकेला मूवमेंट लगातार सामने आने से यह इलाका पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक तरह से हॉट-स्पॉट बनता जा रहा है।

वन विभाग का कहना है कि बाघों की यह प्राकृतिक गतिविधि है, लेकिन इंसानी आवाजाही वाले इलाकों में उनकी मौजूदगी को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।


Content Editor

Payal Choudhary

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News