मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐसा क्या किया कि भड़के सोनू निगम, कह दी बड़ी बात

Tuesday, Dec 10, 2024-04:46 PM (IST)

राजस्थान में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मशहूर गायक सोनू निगम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके गानों ने समां बांध दिया, और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग उनकी गायकी का आनंद लेते नजर आए।

कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। हालांकि, प्रोग्राम के खत्म होने के बाद सोनू निगम नाराज दिखे। उन्होंने सीएम, डिप्टी सीएम और अन्य मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा। सोनू निगम ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,

"आप लोग ऐसे कार्यक्रमों में न आया करें। अगर आना है तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं।"

उनकी इस प्रतिक्रिया ने कार्यक्रम के बाद एक नई चर्चा को जन्म दे दिया, और उनकी बातों ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। 

आखिर क्या है पूरा मामला? 

राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सोनू निगम अपनी अद्भुत गायकी से समां बांध रहे थे, लेकिन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कई मंत्री, नेता और डेलीगेट्स बीच में ही उठकर चले गए। इस घटना से सोनू निगम बेहद नाराज हो गए और उन्होंने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली।

सोनू निगम ने कहा,

"अगर आप लोगों को जाना ही था तो पहले ही चले जाते। शो के बीच में इस तरह उठकर जाना ठीक नहीं है। मुझे पता है कि आप लोगों के पास बहुत काम होता है, लेकिन कला का सम्मान आप लोग नहीं करेंगे तो कौन करेगा?"

उन्होंने यह भी कहा,

"शो इतना अच्छा चल रहा था और आप लोग इसे बीच में छोड़कर चले गए। ऐसा दुनिया में कहीं नहीं होता, यहां तक कि अमेरिका में भी नहीं। अगर जाना ही है तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाइए। सीएम साहब भी चले गए और उनके साथ डेलीगेट्स भी। इस तरह का व्यवहार कला और कलाकार का अपमान है।"

सोनू निगम ने आखिर में निवेदन किया कि

"ऐसे कार्यक्रमों में न आएं। अगर आना है तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं।"

उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और यह मामला कला के प्रति सम्मान की एक गंभीर बहस को जन्म दे गया। 

धमाकेदार शुरुआत के साथ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024

राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की शुरुआत बेहद धमाकेदार और यादगार रही। पहली शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समिट का रंग जमा दिया। इस शाम का मुख्य आकर्षण मशहूर गायक सोनू निगम की शानदार प्रस्तुति थी, जिसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

देश-विदेश से आए मेहमानों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखा। यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक प्रदर्शन ही नहीं था, बल्कि राजस्थान की कला, संस्कृति, और आतिथ्य के माध्यम से निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए प्रेरित करने का भी प्रयास था। इस भव्य आयोजन ने न केवल मेहमानों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि राजस्थान को एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ। 

लाइट एंड साउंड से शो की धमाकेदार शुरुआत

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की शाम का आगाज राजस्थान की वीरगाथाओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित एक शानदार लाइट एंड साउंड शो से हुआ। इस शो ने महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, और मीरा बाई जैसे ऐतिहासिक महानायकों की कहानियों को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को करीब से महसूस किया।

सोनू निगम ने बांधा समां

लाइट एंड साउंड शो के बाद जब मशहूर गायक सोनू निगम ने मंच संभाला, तो उन्होंने अपने सुरों से ऐसा समां बांधा कि हर कोई झूम उठा। "मेरा रंग दे बसंती चोला," "सरफरोशी की तमन्ना," "मैं शायर तो नहीं," और "क्या पता हम में है कहानी" जैसे गीतों ने शाम को संगीतमय बना दिया। सोनू निगम की आवाज ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और सीएम, मंत्रियों, और नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि

"शो के बीच में उठकर जाना कला और कलाकार का अपमान है।"

सीएम के साथ ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, और मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित देश-विदेश के कई गणमान्य डेलीगेट्स मौजूद रहे। सभी ने इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और राजस्थान की कला और संस्कृति की सराहना की।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News