राजस्थान के युवाओं को बड़ी राहत: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बजट में बंपर भर्तियों के दिए संकेत

Wednesday, Jan 28, 2026-01:28 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. इस समय दिलावर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर डीडवाना जिले के दौरे पर हैं जहां से उन्होंने भर्तियों को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आगामी बजट में युवाओं के लिए नई भर्तियों की घोषणाएं की जाएंगी. इस बजट में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर भी भर्तियों की घोषणा की जाएगी. शिक्षामंत्री यहां जैन श्वेतांबर तेरापंथ के 162वें मर्यादा महोत्सव में दिलावर शिरकत करने आए थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है, ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के लिए नई योजनाएं और महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान शामिल किए जाएंगे. ताकि समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.

 

संविदाकर्मियों को मिलेगा हक
मंत्री ने यह भी कहा कि योग्य और पात्र अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है. संविदाकर्मियों के नियमितीकरण के सवाल पर कहा कि जो भी संविदाकर्मी पात्र हैं, उन्हें उनका हक जरूर मिलेगा. सरकार नियमों के दायरे में रहकर न्यायसंगत निर्णय लेगी और किसी भी योग्य व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

 

हर वर्ग का रखा जाएगा ख्याल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के पिछले दो बजट आमजन के लिए राहत पहुंचाने वाले रहे हैं. शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के साथ-साथ इन बजट ने प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा दी है.


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News