खजाना महल में रील महोत्सव 2025–26 की भव्य अवार्ड सेरेमनी का सफल आयोजन
Friday, Jan 30, 2026-07:10 PM (IST)
जयपुर: जयपुर के खजाना महल में एक अनोखी पहल रील महोत्सव 2025–26 की अवार्ड सेरेमनी का सफल और भव्य तरीके से आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस खास कार्यक्रम में भारत के अलग-अलग राज्यों से आए 175 से डिजिटल क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना और रील्स के ज़रिए संस्कृति व पर्यटन को बढ़ावा देना था। खजाना महल के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि रील महोत्सव का आयोजन “रील तो बनती है” थीम पर किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों को 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक खजाना महल के परिसर में रील बनाने की अनुमति दी गई। "रील महोत्सव सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जो नए डिजिटल क्रिएटर्स को आगे बढ़ने का अवसर देता है और साथ ही राजस्थान की संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाता है।"
क्रिएटर्स ने इस दौरान खजाना महल की सुंदरता, राजस्थान की परंपरा, कला, लोक संस्कृति और पर्यटन स्थलों को अपनी रील्स में बहुत खूबसूरती से दर्शाया और इन रील्स ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान आकर्षित किया। रील महोत्सव में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा और झारखंड जैसे कई राज्यों से लोगों ने भाग लिया। इससे यह साफ है कि यह आयोजन केवल जयपुर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे देश में इसकी पहचान बनी है।
'रील महोत्सव' की क्रिएटर लीना श्रीवास्तव ने बताया कि अवार्ड सेरेमनी के मुख्य अतिथि जयपुर के प्रसिद्ध फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, राज बंसल और मकबूल में अपने अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता शाजी चौधरी रहे। प्रतियोगिता की जूरी में कपिल शर्मा शो और किस किसको प्यार करूं के लेखक और निर्देशक, अनुकल्प गोस्वामी; स्त्री फेम अभिनेता अतुल श्रीवास्तव; आर्या फेम अभिनेता विश्वजीत प्रधान और मिर्जापुर, मकबूल फेम अभिनेता शाजी चौधरी शामिल थे, जिन्होंने रील्स की गुणवत्ता, प्रस्तुति और लोकप्रियता के आधार पर विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता में 7 क्रिएटर्स को अलग-अलग कैटगरी में सम्मानित किया गया जिसमें बेस्ट रील का पहला पुरस्कार हिमांशु नथावत को, जिन्होंने थाईलैंड की ट्रिप जीती। विकास मगध और अजीम खान को नकद पुरस्कार मिला जो बेस्ट रील श्रेणी में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। क्रिटिक्स रील अवार्ड Trb_boys, रेनू सोनी और भूपाराम को मिला और इसके अलावा, आशीष राय को डायरेक्टर चॉइस अवॉर्ड दिया गया व सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए। "आज के समय में रील्स अपनी बात कहने का सबसे आसान और प्रभावी माध्यम बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में रील महोत्सव हर साल नई जगह पर आयोजित किया जाएगा, ताकि देश के और ज्यादा युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके।"
रील महोत्सव 2025–26 की यह सफल अवार्ड सेरेमनी डिजिटल क्रिएटर्स के लिए प्रेरणा बनी है और इससे यह साबित हुआ है कि रील्स के माध्यम से भी संस्कृति और कला को नई पहचान मिल सकती है।
