केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार, कहा, बांग्लादेश से हिंदू और उद्योगपति कर रहे हैं प्लान

Sunday, Jul 28, 2024-06:54 PM (IST)

जोधपुर, 28 जुलाई 2024 । केंद्रीय वस्त्र एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह अपने जोधपुर दौरे के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया । जोधपुर के लघु उद्योग भारती पहुंचकर उन्होंने टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में जोधपुर संभाग के टेक्सटाइल से जुड़े व्यापारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने यहां पर केंद्रीय मंत्री के सामने टेक्सटाइल उद्योग में आने वाली समस्याओं को सामने रखा। 

हम प्रतिवर्ष ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं- गिरिराज सिंह 
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से निकलने वाले अपशिष्ट जल को लेकर नीति निर्माण और इसका सुलभ रास्ता निकाल जाए । राज्य सरकार के साथ मिलकर इस और कदम बढ़ाने की आवश्यकता है । आज देश के टेक्सटाइल इंडस्ट्री के व्यापारियों को बाहर की इंडस्ट्री से ज्यादा लागत आती है, इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं कि आज बांग्लादेश में भी 120 डॉलर 8 घंटे के हैं और आज भारत में भी 120 से 130 डॉलर है, बांग्लादेश में पानी की दिक्कत है अगर विश्व में 0.5 तापमान बढ़ जाए तो आज बांग्लादेश पानी के अंदर होगा। आज हमारे लिए ना बांग्लादेश चुनौती है और ना वियतनाम । हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं आज हमारे पास डॉमेस्टिक मार्केट की ताकत है । हम प्रतिवर्ष एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं, कुछ लोगों को इसके लिए बधाई भी देता हूं । 

PunjabKesari

देश में बढ़ती हुई जनसंख्या हमारे लिए बड़ी चुनौती - गिरिराज सिंह 
जनसंख्या नियंत्रण के कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब चीन ने 1979 में वन चाइल्ड पॉलिसी लागू की थी, तो उन्होंने 60 करोड़ लोगों की जनसंख्या कम की और आज की तीसरी महाशक्ति बनकर उभरा है । प्रतिवर्ष हम एक ऑस्ट्रेलिया पैदा करते हैं, हमारे पास सीमित संसाधन है, लेकिन यह लोकतांत्रिक देश है । इस पर सड़क से लेकर सदन तक बहस होनी चाहिए । नहीं तो टुकड़े-टुकड़े गैंग तुरंत झंडा लेकर खड़े हो जाएंगे । अगर देश में बढ़ती हुई जनसंख्या एक डिविडेंड है, नौजवान एक डिविडेंड है, तो हमारे लिए एक चुनौती भी है । इस चुनौती का समाधान होना बहुत आवश्यक है, अगर यह नहीं हुआ तो देश में सामाजिक समरसता नहीं बनी रह सकती । 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News