राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल, बोले- संविधान की किताब कोई खिलौना नहीं, जिसे....!

Tuesday, Nov 12, 2024-05:22 PM (IST)

 

जोधपुर, 12 नवंबर 2024 । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे । जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री मेघवाल का स्वागत किया गया । इस दौरान मीडिया से बातचीत में मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में कल 7 सीटों पर उपचुनाव में होने वाले मतदान को लेकर हम सकारात्मक है, सभी सीटों पर  बेहतर प्रदर्शन करेंगे । 

PunjabKesari

गुजरात में निवेश को लेकर गलत प्रचार कर रहे हैं राहुल गांधी 

वहीं भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत देने के सवाल पर केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी गुजरात में निवेश को लेकर गलत प्रचार कर रहे हैं, जहां पर उद्योगपतियों को निवेश के सकारात्मक पहलू नजर आएंगे । वहीं वे निवेश करेंगे । महाराष्ट्र का निवेश गुजरात में जाना, इस तरह के बयान देना दो राज्यों के लोगों को लड़ने जैसा है और आपसी सद्भाव बिगाड़ने जैसा है । 

संविधान की किताब कोई खिलौना नहीं- अर्जुनराम मेघवाल 

उन्होंने कहा कि संविधान की किताब कोई खिलौना नहीं, जिसे हवा में लहराया जाए । राहुल गांधी आदतन इस तरह के बयान देने की आदी हो चुके हैं, उनके ऊपर चुनाव आयोग के नोटिस का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है । ऐसे में भारतीय न्याय संहिता में 353 धारा के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए । 

PunjabKesari

परजीवी पार्टी बन चुकी है कांग्रेस पार्टी- अर्जुनराम मेघवाल 

राहुल गांधी द्वारा सरकारी नौकरियों में दलित समाज की भूमिका कम होने के आरोप पर कानून मंत्री मेघवाल बोले, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दलित समाज को बरगलाने और भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, यह बता दे कि उनकी मनमोहन सरकार ने कितने दलित लोगों को नौकरी दी । दलित समाज ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उन्हें आईना दिखाया है । अब महाराष्ट्र चुनाव में भी आईना दिखाएंगे । उत्तर प्रदेश में तो उनकी एक भी सीट नहीं है । अब कांग्रेस पार्टी परजीवी पार्टी बन चुकी है । 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए