पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से वापस आ जाए तो धारा 370 को पुन: स्थापित नहीं कर सकती : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
Sunday, Nov 17, 2024-04:17 PM (IST)
जोधपुर, 17 नवंबर 2024 । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे । जहां जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । जोधपुर को एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ ।
धारा 370 विवाद को लेकर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री ने धारा 370 विवाद को लेकर स्पष्ट कर दिया हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी अगर स्वर्ग से वापस आ जाए तो धारा 370 को पुन: स्थापित नहीं कर सकती । वहीं उन्होंने कहा कि देश के मस्तक पर धारा 370 अलगाववाद की जड़ थी । देश के मस्तक पर एक काला टीका था । जिसको नरेंद्र मोदी ने जमीदोष करते हुए खत्म किया है ।
वक्फ बोर्ड को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कर दिया स्पष्ट
उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री भी अगर वापस जमीन पर आ जाए तो धारा 370 वापस स्थापित नहीं होगी । वहीं वक्फ बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई अधीरता की आवश्यकता नहीं है, पार्लियामेंट की कमेटी स्टडी कर रही है, सभी से बातचीत कर रही है । मुझे यह समझ में नहीं आता कि देश में कोई प्रोग्रेसिव कानून बनता है तो उस पर अन्यैतिक चर्चा क्यों होती है और कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों होता है ?
एलिवेटेड रोड को लेकर किया गया वाद अब पूरा- शेखावत
वहीं जोधपुर शहर को मिली एलिवेटेड रोड की सौगात को लेकर उन्होंने कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड जिसको लेकर पहले से ही प्रयास किया जा रहा था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से जो वादा जोधपुर के लोगों से किया था, उस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्होंने टेंडर की स्टेट पर आ गया है । मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले कुछ दिनों में टेंडर प्रक्रिया को पूरी करके काम शुरू कर पाएंगे । जो वादा जनता से किया था, कि एलिवेटेड रोड बननी चाहिए और जोधपुर की आवश्यकता भी थी वह वादा पूरा हुआ है ।