जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां और कुल्हाड़ियां, दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल
Monday, Nov 11, 2024-09:00 PM (IST)
सिरोही,11 नवंबर 2024 । राजस्थान के सिरोही जिले के राजपुरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी जमीनी विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर फ़िल्मी स्टाईलमें लाठी और कुल्हाड़ियों चली। झगड़े में दो महिलाओं सहित 8 लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए जिन्हे लहूलुहान हालत में सिरोही के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां इलाज जारी है।
आपसी जमीनी विवाद के चलते फ़िल्मी स्टाईल में जमकर हुई जंग
सिरोही सदर थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठियों एवं कुल्हाड़ियों से जंग हों गई। जिसमें कई लोग खून से लत पत हुये। इस घटना में दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो भी हुए है। घटना के बाद घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। यहां उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।
जमीन के विवाद से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है की पूरा यह मामला सिरोही पुलिस थाना के राजपुरा बालदा गांव का है। गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों पक्षों में विवाद फिर चरम पर पहुंच गया। देखते ही ये दोनों पक्ष आपस में लड़ने लगे। इसी दौरान ऑटो में सवार होकर आए लोगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर कुल्हाड़ियों एवं लाठियों से मारपीट हमला कर दिया। करीब आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम कई लोग गंभीर जख्मी हों गये। इस दौरान वहां मौजूद आसपास के अन्य लोग भी पहुंचे तथा दोनों पक्षों में बीच-बचाव करके उन्हें अलग करने की कोशिश की।
ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेस एवं सिरोही सदर पुलिस थाना को घटना की सूचना प्रेषित की। 108 एंबुलेंस से घायलों को सिरोही स्थित ट्रॉमा सेंटर में लेकर जाकर भर्ती करवाया।
यह लोग हुए घायल
आपसी विवाद के बाद मारपीट की इस घटना में विक्रम पुत्र सदाराम देवासी, वेनाराम पुत्र चेनाराम देवासी, धनाराम पुत्र चनाराम देवासी एवं लक्ष्मी पत्नी सदा राम देवासी के गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष के किशन पुत्र बाबूलाल बंजारा, कानाराम पुत्र बाबूलाल बंजारा, दीपक पुत्र बाबूलाल बंजारा और ममता पत्नी किशन बंजारा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सिरोही सदर पुलिस थाना के पुलिसकर्मी ट्रॉमा सेंटर पर पहुंचे तथा घायलों के बयान लेकर घटना के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रहीं है