झालावाड़ में सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की हुई मौत
Monday, Dec 09, 2024-08:35 PM (IST)
तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक को कुचला
हादसे के दौरान ट्रोला भी पलटा
ट्रोले के नीचे दबने से तीन की मौके पर मौत
ट्रोला चालक मौके से फरार
झालावाड़, 9 दिसंबर 2024 । झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के झालावाड़ रायपुर मार्ग पर बिंदा टोल के नजदीक तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे के दौरान ट्रोला भी पलटा गया । ट्रोले के नीचे दबने से तीनों ने ही मौके पर दम तोड़ा दिया । इस दौरान चालक मौक़े से फरार हो गया । सूचना पाकर मौके पर एएसपी चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे । इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया । पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि एक बाइक से बाइक सवार एक बच्चा समेत एक महिला कुल 3 जने जा रहा थे, इसी दौरान झालावाड़ रायपुर मार्ग पर बिंदा टोल के समीप अंधा मोड़ के नजदीक अचानक तेज रफ्तार ट्रोला की चपेट में आ गए। इस हादसे के दौरान ट्रोला भी पलटा गया । ट्रोले में दबने से तीनों ने ही मौके पर दम तोड़ा दिया । शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रोला तेज रफ्तार से रायपुर की ओर से आ रहा था उसमें खल की बोरिया भरी थी. बाइक सवार भी रायपुर की ओर से आ रहा थे. इस अंधे मोड़ पर ट्रोला ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे के दौरान ट्राला भी पलटा गया. ट्राले में दबने से तीनों ने ही मौके पर दम तोड़ा दिया. हमने ट्रोल नाके के कर्मचारियों एवं पुलिस की मदद से बहार निकाला । इस अंधे मोड़ के चलते एक माह में 3-4 हादसे हो गए । थाना प्रभारी ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया । हादसे में एक बाइक सवार , एक बच्चा, एक महिला की मौत हो गई । मृतक रामगंजमंडी के निवासी है । फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।