झालावाड़ में कलेक्टर की जनसुनवाई में 60 मामलों का समाधान, पीएम आवास लाभार्थियों को मिला भूखंड
Friday, Jul 11, 2025-04:32 PM (IST)

झालावाड़ ज़िले में गुरुवार को सुनेल पंचायत समिति परिसर में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने 60 से अधिक जनसमस्याओं की सुनवाई की और मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया। इस दौरान विशेष रूप से पीएम आवास योजना के कई लाभार्थियों ने भूखंड न होने की समस्या रखी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निःशुल्क भूखंड आबंटन के निर्देश दिए। करीब एक दर्जन से अधिक गरीब लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें पीएम आवास की स्वीकृति तो मिल गई है, लेकिन उनके पास घर बनाने के लिए ज़मीन नहीं है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार अजहर बेग और एसडीएम को निर्देशित किया कि वे सिवायचक भूमि को आबादी विस्तार में लेते हुए पात्र लोगों को भूखंड उपलब्ध करवाएं। इस निर्णय के बाद लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बालक को मिला ट्राई साइकिल और इलाज का भरोसा
इस जनसुनवाई में दुर्गेश मेघवाल नामक बालक अपने पिता के कंधों पर शिविर में पहुंचा, जो दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। उसकी हालत देखकर कलेक्टर ने तुरंत आयुष्मान कार्ड, इलाज और एक ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। दुर्गेश को मौके पर ही ट्राई साइकिल उपलब्ध करवा दी गई, जिससे वह स्वयं घर जा सका। इस मानवीय पहल के लिए पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन का आभार जताया।
मनरेगा भुगतान और मेट की शिकायत पर सख्त निर्देश
कालिया खेड़ी के ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी, संपर्क सड़क निर्माण और श्मशान भूमि जैसे कई मुद्दे उठाए। कलेक्टर ने मौके पर कार्यवाही करते हुए दो ग्रेवल सड़कों पर निर्माण के निर्देश दिए। एक मेट द्वारा 500 रुपये वसूली की शिकायत पर सहायक अभियंता वर्मा को फटकार लगाई गई और मेट को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए।
अन्य निर्देश और मौजूद अधिकारी
रोशन बाड़ी लघु सिंचाई परियोजना के तहत सलोतिया रोड से भटखेड़ा खुर्द तक मनरेगा में ग्रेवल सड़क निर्माण के निर्देश एईएन को दिए गए। इस जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार, तहसीलदार अजहर बेग, एडीओ सत्येंद्र जैन, प्रधान सीता भील, जिला परिषद सदस्य फतेह सिंह सोनगरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश पाटीदार सहित कई अधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।