झालावाड पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए
Sunday, Jul 13, 2025-07:32 PM (IST)

झालावाड पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए
झालावाड। जिले की डग पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक लाख 40 हजार की एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. परिवहन में प्रयुक्त एक कार भी जप्त की गई, साथ ही उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के 4,40,040 रूपये नगद जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं।जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.पुलिस अधीक्षक झालावाड ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये हुये हैं जिसके तहत चिरंजी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन जयप्रकाश अटल वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार के निकटतम सुपरविजन में वासुदेवसिह थानाधिकारी थाना डग के नेतृत्व में टीम द्वारा शनिवार की रात्री को पुलिस चौकी दुधालिया के सामने नाकाबन्दी के दौरान तस्कर श्यामसिह पुत्र भवानीसिह जाति सोधिया राजपूत निवासी शेखपुर,रामनिवास पुत्र सोहनराम जाति विश्नोई निवासी अरटिया खुर्द पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर राज0,. अशोक पुत्र जीयाराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी नादिया प्रभावति पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर राज० को एक कार टाटा कम्पनी की NEXON रजिस्ट्रेशन नम्बर 23BH1922G सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13.94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD व अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के 4,40,040 रूपये नगद जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।