कोटा में हो रही जोरदार बारिश के बाद बिगड़े हालात, कई इलाके हुए जलमग्न तो कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात

Tuesday, Jul 15, 2025-04:31 PM (IST)

कोटा शहर में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। शहर के अधिकतर इलाको में हुई जोरदार बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनो तक कोटा संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोटा में इस सीजन में अबतक 560 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं बंध धर्मपुरा, रानपुर सहित कई इलाको में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए है। रानपुर की कई फैक्ट्रियों में बारिश का पानी घुसने के बाद रेस्क्यू टीम की मदद से लोगो को बाहर निकाला गया। वहीं बंधा धर्मपुरा में एक महिला स्कूटी सहित पानी में बह गई जिसका रेस्क्यू कर उसको अस्पताल पहुंचाया गया। कोटा जिले में हो रही जोरदार बारिश और कोटा बैराज की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी हमारे संवाददाता योगेन्द्र महावर ने।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News