मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा के बाद मनाया गया स्थापना समारोह का जश्न |

10/8/2023 5:14:49 PM

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा करने के बाद आज बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान मालपुरा पहुंचे। आचार संहिता से पूर्व मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा से जहां मालपुरा में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है वही मालपुरा जिला बनाओ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर चंद्रभान के आज मालपुरा पहुंचने पर जगह-जगह शहरवासियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। डाक बंगला मालपुरा में आयोजित सभा में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर चंद्रभान ने कहा कि 2008 से उनका मालपुरा से जुड़ाव रहा है। मालपुरा को जिला बनाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी थी। प्रदेश में जब 19 जिले घोषित किए गए थे तब मालपुरा को जिला बनाने की किसी भी राजनेता ने आवाज नहीं उठाई जिसके चलते मालपुरा उसे समय जिला बनने से वंचित रह गया। बाद में मुख्यमंत्री के पास मालपुरा जिला बनाओ कोर कमेटी द्वारा किए जा रहे आंदोलन सहित विभिन्न मांगों व ज्ञापनों के जरिए मालपुरा जो आजादी से पूर्व भी जिला बनने की योग्यता रखता था उसे मुख्यमंत्री ने हाल ही में जिला घोषित कर एक बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आप मांगते मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा की है। इससे पूर्व डॉक्टर चंद्रभान ने डिग्गी कल्याण जी मंदिर में श्री जी के दर्शन किए तथा प्रदेश में खुशहाली की कामना की व मालपुरा को जिला बनने पर यह उपलब्धि श्रीजी को भेंट की। इस दौरान डॉक्टर चंद्रभान के साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष आशा नामा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोगाराम जाट, पूर्व डीआर किशनलाल फगोडिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News