माइलस्टोन स्कूल का वार्षिक समारोह 2025 ‘उड़ान आज़ादी की’ थीम पर भव्य आयोजन
Friday, Dec 19, 2025-06:00 PM (IST)
रतन बाग। रतन बाग स्थित माइलस्टोन स्कूल का वार्षिक समारोह 2025 देशभक्ति, उत्साह और गर्व से भरे वातावरण में ‘उड़ान आज़ादी की’ थीम पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा सिंह रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम, देशप्रेम, आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, नाट्य और गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों ने आज़ादी के संघर्ष और वर्तमान भारत की उड़ान को प्रभावशाली ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और संस्कारों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और शिक्षा ही सशक्त भारत की नींव है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा, शिक्षकों की मेहनत और विद्यालय प्रबंधन की प्रतिबद्धता की सराहना की।
समारोह के समापन पर विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया। अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता से यह वार्षिक समारोह सफल, प्रेरणादायक और स्मरणीय बन गया।
