तनोट माता मंदिर बनेगा विश्व स्तरीय पर्यटन, एडवेंचर स्पोर्ट्स व डेजर्ट सफारी सहित होगी आधुनिक सुविधाएं

Tuesday, Dec 24, 2024-01:27 PM (IST)

जैसलमेर/जयपुर, 24 दिसंबर 2024 । जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर को विश्व स्तरीय पर्यटन का दर्जा मिलने वाला है । दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों की बैठक लेकर तनोट माता मंदिर को धार्मिक और पर्यटन के लिए विश्व स्तरीय बनाने के निर्देश दिए। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मंदिर के मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध रूप से काम कर इसे विश्वस्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। 

PunjabKesari

सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर तनोट माता मंदिर क्षेत्र के मास्टर प्लान को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास कार्य किए जाए, जिससे यहां आने वाले पर्यटक देश के प्रति गौरवान्वित हो तथा उनमें देशभक्ति का भाव जागृत हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मंदिर तथा प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं।

PunjabKesari

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर को पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बनाते हुए स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार और आर्थिक अवसरों का सृजन भी किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट व डेजर्ट सफारी सहित मंदिर के मास्टर प्लान के तहत बनने वाले सभी अत्याधुनिक सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल व पर्यटन शासन सचिव रवि जैन मौजूद रहे।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News