मुख्यमंत्री से मिले मंदिर प्रतिनिधिमंडल, विकास और धार्मिक पर्यटन के फैसलों पर जताया आभार

Tuesday, Jul 22, 2025-08:18 PM (IST)

मुख्यमंत्री से मिले मंदिर प्रतिनिधिमंडल, विकास और धार्मिक पर्यटन के फैसलों पर जताया आभार

जयपुर, 22 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मंदिरों के महंतों और पुजारियों ने भेंट की।

उन्होंने मुख्यमंत्री शर्मा का विभिन्न मंदिरों के विकास कार्य और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया।

इस दौरान स्वस्तिवाचन कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने उनसे धर्म, अध्यात्म और संस्कृति से संबंधित विषयों पर सारगर्भित चर्चा की। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ विरासत के संकल्प पर प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।

उन्होंने जोर दिया कि मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं और सनातन संस्कृति के वाहक हैं, और उनके विकास के लिए राज्य सरकार नीतिगत निर्णय ले रही है।

इस अवसर पर मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के साथ-साथ प्रदेशभर के प्रमुख मंदिरों के महंत और पुजारी उपस्थित थे।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News