राजस्थान कांग्रेस सेवादल का दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Sunday, Jul 20, 2025-04:55 PM (IST)

राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने आज बाडा पदमपुरा में राजस्थान सेवादल के प्रशिक्षको का दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । यह प्रशिक्षण शिविर 19 जुलाई से प्रारंभ होकर 20 जुलाई को सम्पन्न हुआ । इस कैम्प मे राजस्थान सेवादल के प्रदेश भर से सैकड़ों प्रशिक्षकों  ने प्रशिक्षण लिया । यहां प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षक राजस्थान के हर जिले में जाकर सहायक प्रशिक्षण कैम्प लगायेंगे ।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों संगठन से संबंधित शिविरों के संचालन, संगठन की गतिविधियों, राष्ट्र निर्माण में आजादी से पहले और आजादी के बाद कांग्रेस का योगदान से संबंधित विषयों की जानकारी दी गई । साथ ही देश के वर्तमान आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक हालातों पर चर्चा की गई ।

इस प्रशिक्षण कैम्प मे राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिहं शेखावत, सेवादल की महिला प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा नुवाल आल इंडिया कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षिक देवेंद्र शर्मा राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षक ब्रजमोहन खत्री ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी ज्योति खन्ना , गोविंद भाई पटेल उपस्थित थे ।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News