सनी देओल की फिल्म ‘सूर्या’ का फर्स्ट लुक आउट, पुलिस की वर्दी में जयपुर के गांवों में कर रहे जबरदस्त एक्शन
Wednesday, Oct 01, 2025-05:24 PM (IST)

जयपुर। बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग इन दिनों पिंक सिटी में कर रहे हैं। बुधवार 1 अक्टूबर यानि आज फिल्म की टीम प्रताप नगर स्थित टिबा गांव में शूटिंग कर रही थी, जहां सनी देओल एक्शन मोड में नजर आए। गांव में सनी देओल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे और हर कोई अपने चहेते सितारे की झलक पाने को उत्सुक दिखा। गौरतलब है कि, पंजाब केसरी राजस्थान की टीम भी शूटिंग लोकेशन पर जा पहुंची, जहां से आपके लिए शूटिंग के दौरान की कुछ मजेदार पल कैमरे में कैद कर ले आए हैं.. देखिए -
दोस्तों पहली कुछ तस्वीरें शूटिंग के दौरान की है, जब अचानक से सेट पर बारिश आ गई और सूर्या फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और क्रू फौरन भीगने से बचने के लिए घर के अंदर चले गए. तस्वीरों में आप सनी देओल के साथ एक्टर और लोकसभा सांसद रवि किशन को भी पुलिस की वर्दी में देख सकते हैं.. साथ ही उनके आसपास बड़ी संख्या में हाथ में छाता लिए फिल्म क्रू भी नजर आ रहा है.
इसके बाद की तस्वीरों में भी आप सनी देओल को देख पाएंगे, जो फिल्म निर्माताओं से बातचीत कर सीन को समझने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान आप उनके इर्द - गिर्द बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों को भी देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि, इस फिल्म में कई स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी तरजीह दी गई है.
गांव के स्थानीय लोग शूटिंग साइट के आसपास बड़ी संख्या में मौजूद हैं और सनी देओल की एक झलक पाने के लिए काभी उत्सुक नजर आ रहे हैं. हमने मौके पर मौजूद कई स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, जिनमें कई लोगों ने हमसे कहा कि, वह अपने जीवन में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग देख रहे हैं. बल्कि कई लोग तो एक्शन हिरो सनी देओल की महज एक झलक पाने के लिए दूर - दूर से यहां आए हुए हैं.
गौरतलब है कि, इससे पहले मानसरोवर स्थित प्रियंका हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल में भी शूटिंग हुई थी, जहां सनी देओल के सिर पर खून के निशान और चोट का मेकअप दिखा। यह लुक एक दमदार एक्शन सीन के बाद का था। फिल्म अपने अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों तक जयपुर की अलग-अलग लोकेशनों पर शूटिंग होगी। फिल्म ‘सूर्या’ के निर्माता जयपुर के दीपक मुकुट हैं और यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। हाल ही में मुंबई में इसका क्लाइमेक्स शूट किया गया, जिसके लिए एक्शन डायरेक्टर रवि वर्मा की टीम ने 350 से ज्यादा लोगों को लगाया।
सनी देओल का वकील अवतार भी
फिल्म ‘सूर्या’ में सनी देओल वकील के किरदार में भी नजर आएंगे, जो दर्शकों को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ की याद दिलाएगा। एक्शन और कोर्टरूम ड्रामा का यह संगम दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगा।
गदर 2 की सफलता के बाद नया जोश
‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल का स्टारडम एक बार फिर चरम पर है। ऐसे में फैंस उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘सूर्या’ के अलावा, 2026 में उनकी ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण पार्ट 1’ जैसी बिग बजट फिल्में भी रिलीज होंगी। इसके साथ ही ‘लाहौर 1947’ भी कतार में है।