शिक्षा मंत्री ने कोटा में किया नव निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण, ''हरियालो राजस्थान'' को दी नई गति

Thursday, Jul 24, 2025-07:47 PM (IST)

कोटा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को कोटा शहर के दो राजकीय विद्यालयों में नव निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण कर शिक्षा और पर्यावरण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महावीर नगर प्रथम और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नगर में कुल 43.77 लाख रुपये की लागत से बने चार कक्षों का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर उन्होंने 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत पौधारोपण कर छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया।

शिक्षा के साथ पर्यावरण और संस्कारों का समन्वय

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज की शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें स्वदेशी, संस्कार और पर्यावरण के मूल्यों का भी समावेश आवश्यक है।

उन्होंने कहा, “जिस तरह सैनिक सीमाओं की रक्षा करते हैं, उसी तरह शिक्षक और छात्र देश की संस्कृति और विकास की रक्षा करें।” मंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और प्लास्टिक का त्याग करने का आह्वान भी किया।

पौधारोपण का लक्ष्य: हर छात्र 300, हर शिक्षक 400 पौधे लगाएगा

हरियालो राजस्थान अभियान को गति देते हुए दिलावर ने विद्यालयों में वृक्षारोपण की पहल को और विस्तारित किया। उन्होंने कहा कि हर छात्र को 300 और हर शिक्षक को 400 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि पौधारोपण की नियमित रिपोर्ट भेजी जाए और सुनिश्चित किया जाए कि यह लक्ष्य पूरा हो।

शिक्षा की गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सर्वोपरि है और इसके साथ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों का प्रदर्शन असंतोषजनक है, उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा।

उन्होंने महावीर नगर विद्यालय में विज्ञान संकाय जल्द शुरू करने की घोषणा की और विद्यालय में 400 से अधिक नामांकन को देखते हुए फर्नीचर के लिए 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया। इस अवसर पर छात्रों को छाते भी वितरित किए गए।

पूर्व छात्रों और समाज का सहयोग सराहनीय

विद्यालयों के पूर्व छात्रों और समाजसेवियों ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग किया। महावीर नगर विद्यालय के 1996 बैच के पूर्व छात्रों ने ₹11,000 की राशि भेंट की, जबकि एलिमेंट्री शिक्षिकाओं ने ₹15,000 का योगदान दिया। जेम्स एंड जोहरी एंड संस के माधव जी सोनी ने छोटे बच्चों के फर्नीचर के लिए ₹1,10,000 की राशि दी।

समारोह में प्रमुख लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने की। उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण और तकनीकी समावेशन को एक साथ लाने की इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद योगेन्द्र शर्मा, जसवंत जी, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, विद्यालय स्टाफ, छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News