मंगरोप क्षेत्र में सिलाई सीखने घर से निकली युवती का शव मिलने से सनसनी, युवती के परिजनों का बड़ा आरोप

Saturday, Jul 26, 2025-01:44 PM (IST)

भीलवाड़ा, 26 जुलाई 2026 । जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र घर से सिलाई सीखने घर से निकली युवती की लाश 6 दिन बाद हॉस्पिटल की मोर्चरी में मिली। परिवार का कहना है कि युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं। पड़ोस के गांव के लड़के ने युवती को किडनैप किया। उसके साथ रेप किया और जहर देकर मर्डर कर दिया। परिजनो का आरोप है कि मंगरोप थाने गए तो पुलिस मामला टालती रही। 

युवती के परिजनों ने शुक्रवार सुबह 10 बजे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर जुट गए। आरोपी युवक और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मंगरोप और कोतवाली थाना पुलिस उन्हें समझाया। शाम 4 बजे परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। 

सिलाई सीखने गई थी युवती 
मंगरोप थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती सिलाई सिख रही थी वह हर रोज की तरह 18 जुलाई को सुबह 10 बजे सिलाई सीखने के लिए निकली। रोजाना दोपहर 2 बजे तक घर लौटती थी। लेकिन 18 जुलाई को जब देर शाम 7 बजे तक नहीं लौटी। तब परिजनों ने आस पड़ोस में पूछताछ की। सिलाई केन्द्र पहुंचकर पूछा तो जानकारी मिली कि वह आई ही नहीं। परिवार सभी रिश्तेदारों, उसकी सहेलियों और परिचितों से अपने स्तर पर पूछताछ करता रहा। 

थाने पहुंचे तो FIR दर्ज नहीं की 
अगले दिन 19 जुलाई की सुबह 11 बजे युवती के पिता और भाई मंगरोप थाना पहुंचे। परिवार का आरोप है वहां कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया कि ड्यूटी ऑफिसर दो दिन के लिए नहीं हैं। स्टाफ भी कम है। ऐसे में FIR दर्ज नहीं की और लौटा दिया। दो दिन तक परिवार अपने स्तर पर युवती को ढूंढता रहा। 

पुलिस पर गाड़ी मंगवाने के आरोप
परिजनों ने कहा पुलिस ने कहा केरल चलना है, कार लेकर आओ 21 जुलाई को सुबह 11 बजे परिजन एसपी आफिस पहुंचे। वहां एडिशनल एसपी पारस जैन से मिले। एएसपी ने मंगरोप थाने फोन किया और युवती का पता लगाने के निर्देश दिए। युवती की लोकेशन निकाली गई। मंगरोप पुलिस ने एसपी ऑफिस में बताया कि युवती की लोकेशन केरल आ रही है। 

परिजनो का कहना है दोपहर 2 बजे एसपी आफिस 
से मंगरोप थाने पहुंचे। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने कहा कि लड़की को तलाशने केरल चलना है, कार लेकर आओ । इसके बाद परिजन घर पहुंच गए और युवती की तलाश करते रहे। 

हॉस्पिटल में मिली युवती की लाश 
23 जुलाई की सुबह 10 बजे फिर मंगरोप थाने पहुंचे। वहां पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर लड़की की तलाश की जा रही है। परिजनों ने बताया 24 जुलाई की शाम 6 बजे मंगरोप थाना से युवती के भाई के पास पुलिस का फोन आया। बताया कि युवती की लोकेशन मंगरोप से 35 किलोमीटर दूर मांडलगढ़ में एक मकान में आ रही है। वहां उसे किडनैप कर रखा गया है। 

शरीर पर कई जगह चोट के निशान 
शुक्रवार को पिता ने कहा बेटी के शरीर पर चोटों के निशान हैं। पास के गांव में रहने वाले लड़के ने बेटी को किडनैप किया। रेप किया और फिर जहर देकर उसे मार डाला। पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी हमारी मदद नहीं की, वरना बेटी की जान बच सकती थी। युवक और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 

परिजनो ने शाम 4 बजे तक प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद परिजन लड़की के पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई को मामले की जांच सौंपी गई है। डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया परिजन ने 19 जुलाई को मंगरोप थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पहली नजर में प्रेम प्रकरण का मामला सामने आया। अब परिजन ने रेप और मर्डर का मामला दर्ज कराया है। जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News