आयुष्मान योजना में बड़ा घूसकांड: 75 लाख की फर्जी पेनल्टी दिखाकर 14 लाख की मांग, 11 लाख लेते डॉक्टर ACB के हत्थे चढ़ा
Tuesday, Dec 16, 2025-12:20 PM (IST)
भीलवाड़ा। आयुष्मान योजना का बिल क्लेम करने के लिए सिद्धि विनायक हॉस्पिटल ने पोर्टल पर बिल अपलोड किए जाने के बाद पोर्टल पर बिलों की जांच के नाम पर एआई द्वारा 75 लाख का फर्जी पेनल्टी नोटिस तैयार कर हॉस्पिटल प्रबंधन को भेजा गया । जब हॉस्पिटल प्रबंधन से बाद जयपुर में बैठे के एजेंट ने संपर्क किया 14 लाख की घुस मांगी जिसमें 11 लाख में सहमति बनी ।
बिल पास करने के एवज में मांगे थे 14 लाख
एसीबी के डीएसपी नरपत सिंह ने बताया आयुष्मान भारत योजना में बिल पास करने के एवज में डॉ.पंकज छीपा ने एक प्राइवेट अस्पताल से 14 लाख रुपए मांगे थे। डॉ. पंकज ने अस्पताल के मैनेजर से संपर्क किया और उसे कहा कि आपने पोर्टल पर जो बिल डाले हैं, उनमें अनियमितताएं हैं।
डॉ.पंकज ने आगे कहा मेरे साथी आयुष्मान भारत जांचकर्ता डॉ. कुलदीप जयपुर में बैठते हैं। अगर तुम हमें 14 लाख दोगे तो हम अनियमितताएं इग्नोर कर देंगे और बिल भी पास कर देंगे। बाद में डील 11 लाख रुपए में तय हुई। रिश्वत के 11 लाख रुपए लेने सोमवार शाम को डॉ. पंकज छीपा (40) भीलवाड़ा आया था। ७८8 ने अस्पताल के मैनेजर राकेश को 9 लाख रुपए के नकली नोट और 2 लाख के असली नोट देकर तिलक नगर रोड पर भेजा। जहां डॉ. पंकज उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही मैनेजर ने रिश्वत के रुपए डॉ. पंकज छीपा को दिए तो इशारा पाकर एसीबी की टीम ने डॉ. पंकज को गिरफ्तार कर लिया।
