“जयपुर में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज़, मलखंभ, मार्चपास्ट और 27 खेलों में हजारों खिलाड़ियों की भागीदारी”
Monday, Nov 17, 2025-09:12 PM (IST)
जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में सोमवार को सांसद खेल महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन, स्कूली बच्चों का मार्चपास्ट, और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साह से भर दिया। पूरा स्टेडियम खिलाड़ियों और बच्चों की मौजूदगी से खचाखच भरा था।
नेताओं ने भरी खिलाड़ियों में ऊर्जा
उद्घाटन समारोह में शहर सांसद मंजू शर्मा, उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक कालीचरण सराफ, कैलाश वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच से नेताओं ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा “खेलेगा इंडिया, तभी विकसित होगा इंडिया। यह खेल महोत्सव गांव-ढाणी में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का बड़ा मंच है।” उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खेल महोत्सव की औपचारिक शुरुआत के बाद खिलाड़ियों को खेलों की मर्यादा और सच्ची खेल भावना से हिस्सा लेने की शपथ दिलाई।
मलखंभ का रोमांचक प्रदर्शन
मंच पर बच्चों और युवाओं ने मलखंभ की विभिन्न मुद्राओं के साथ शक्ति, संतुलन और लचीलापन का अनोखा प्रदर्शन किया। मलखंभ से पहले सभी अतिथियों ने मार्चपास्ट की सलामी ली। गणेश वंदना और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी आकर्षक बनाया।
27 खेलों में होगी प्रतिभाओं की खोज
सांसद खेल महोत्सव में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय और पारंपरिक खेलों को मिलाकर कुल 27 खेल शामिल किए गए हैं। इनमें शामिल हैं। तीरंदाजी, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वालीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, सितोलिया, व्यायाम, मलखंभ, निंबू-चम्मच दौड़, स्साकसी और कई अन्य स्थानीय खेल। उद्देश्य है—हर गांव, हर ढाणी के खिलाड़ियों को मंच देना और देश के लिए नई प्रतिभाएं तैयार करना।
इस खेल महाकुंभ पर नेताओं के प्रमुख बयान
1. मंजू शर्मा – “खेल से मिटता है भेदभाव”
जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने कहा
· खेल शारीरिक एवं मानसिक मजबूती देता है
· खेल सामाजिक मेल-जोल और अनुशासन की भावना बढ़ाते हैं
· खेल की जीत पर पूरा देश जात-पांत भूलकर एक साथ खड़ा होता है
· सांसद खेल महोत्सव उन प्रतिभाओं को मंच देने की कोशिश है जिन्हें कभी मौका नहीं मिला
उन्होंने कहा
“फिट इंडिया से हिट इंडिया, और हिट इंडिया से विकसित भारत यही लक्ष्य लेकर यह महोत्सव आयोजित किया गया है।”
2. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ – “शरीर मजबूत करना है तो पहले मन को मजबूत करो”
खेल मंत्री राठौड़ ने कहा
· खेलते समय हम उस पल को जीते हैं
· शरीर बदल नहीं सकते, इसलिए इसे मजबूत रखना ज़रूरी है
· शानदार टीम बनाने के लिए जात-पांत को भूलना होगा
· सांसदों का काम केवल विकास नहीं, बल्कि बच्चों को मंच देना भी है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद खेल प्रतियोगिताओं के ज़रिये देश भर में खेलों को जन आंदोलन बनाने का लक्ष्य रखा है।
3. उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी – “गांवों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच दिलाया जाएगा”
दियाकुमारी ने कहा
· सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य गांव-ढाणी के टैलेंट को खोजकर आगे लाना है
· जिन खिलाड़ियों को सुविधा और मंच नहीं मिला, अब उन्हें तराशा जाएगा
· हर खिलाड़ी को जीत-हार से ऊपर उठकर भागीदारी को महत्व देना चाहिए
· खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचकर देश का नाम रोशन करेंगे
उन्होंने कहा—
“हम भी सांसद रहे, लेकिन इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। यह खेल महोत्सव नए भारत की ऊर्जा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”
